Monday 13 July 2020

तिरुमला मंदिर में भक्त ने चढ़ाए 20 सोने के Buiscuit


भगवान के प्रति भक्तों की श्रद्धा कई बार इतनी ज्यादा हो जाती है कि सुनने वाले हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है आंध्र प्रदेश में स्थित मशहूर तिरुमला मंदिर का जहां भंक्त आंख मूंदकर दान करते हैं। ऐसे ही एक भक्त ने आंध्र प्रदेश की तिरुमला पहाड़ी पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में सोने के 20 बिस्कुट बतौर चढ़ावा भेंट किए। मंदिर खुलने के बाद अब तक यहां 16.7 करोड़ का दान भी आया है।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि दान किए गए बिस्कुटों का वजन दो किलोग्राम है। शनिवार को जब दिन के चढ़ावे का हिसाब हो रहा था तो हुंडी (दान पात्र) से सोने के 20 बिस्कुट निकले। भगवान वेंकटेश्वर के इस प्रचीन मंदिर का रखरखाव टीटीडी करता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.