Tuesday 21 July 2020

नम आंखों के साथ लालजी टंडन को अंतिम विदाई


मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई। गोमती तट गुलाला घाट पर लालजी टंडन का अंतिम संस्कार किया गया। टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सुबह 5.35 बजे निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे और उन्हें 11 जून को स्वास्थ खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तभी से वे अस्पताल में थे।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीए शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम सहित सभी मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल को श्रद्धांजलि दी और प्रदेश में 5 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। इसके बाद उनके सम्मान में आज शासकीय कार्यालय बंद रखने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.