Monday 27 July 2020

छत्तीसगढ़ में छह अगस्त तक लॉकडाउन


प्रदेश के कुछ शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हालात की समीक्षा की। मंत्रिमंडल के सहयोगियों और आला अफसरों के साथ हुई इस बैठक में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत कुछ और शहरों में मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की गई।

वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने छह अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। कलेक्टरों को जिले की परिस्थितियों के हिसाब से लॉकडाउन का फैसला करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ना तय माना जा रहा है। मंगलवार को आदेश जारी हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.