Sunday 26 July 2020

उत्तर कोरिया में अब कोरोना वायरस की दस्तक


उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला मामला (First Covid-19 Case in N. Korea)  मिला है. कोरोना वायरस का पहला केस मिलने के बाद किम जोंग उन प्रशासन ने बॉर्डर पर स्थित केसोंग (Kaesong) में लॉकडाउन लगा (Imposes Lockdown) दिया ​है.


कोरोना का यह बॉर्डर पार करके यहां आया है. यह व्यक्ति तीन साल पहले दक्षिण कोरिया गया था, अब वह अवैध तरीके से यहां आया है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.