Sunday 26 July 2020

पृथ्‍वी के पास से गुज़रा विशाल Asteroid


खतरनाक गति से आ रहा विशालकाय एस्‍टेरॉयड आज पृथ्‍वी के करीब होकर गुज़र गया। पिछले हफ्ते NASA नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने इसकी जानकारी दी थी। यह क्षुद्रग्रह लगभग 170 है मीटर लंबा था। और जब यह पृथ्वी के करीब था तब इसकी दूरी 5 करोड़ 86 लाख 28 किलोमीटर रह गई।


यह एस्‍टेरॉयड 48,000 किलोमीटर प्रति घंटे की अत्‍यधिक तेज गति से यात्रा कर रहा है। नासा ने एक बयान में इस एस्‍टेरॉयड की व्याख्या करते हुए कहा कि इस एस्‍टेरॉयड को "संभावित रूप से खतरनाक" की श्रेणी में माना गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.