Saturday 11 July 2020

मध्य प्रदेश में टोटल लॉकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी


भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से रविवार को पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा, किल कोरोना अभियान के तहत यह किया जा रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी बाजार, दुकानें और परिवहन पूरी तरह बंद हैं। इस दौरान सभी से घरों में ही रहने की अपील की गई है।

इमरजेंसी को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पिछले दिनों प्रदेश में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि अब गली, मोहल्ले या कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण सामने आने पर अब पूरे शहर में कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। इसी के साथ अब राज्य की सीमाओं पर भी आने-जाने वाले लोगों की जांच की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.