Tuesday 7 July 2020

खेती करते हुए कोरोना को दे रहे चुनौती, संक्रमण से बचने को कर रहे जागरूक


किसान इन दिनों खेती-किसानी में जोर-शोर से जुटे हैं, लेकिन कोरोना के चलते इस बार खेती के तरीके में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। किसान और कामगार शारीरिक दूरी बनाकर खेती-बाड़ी कर रहे हैं। नया रायपुर के समीपस्थ ग्राम कुर्रू के किसान एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर कृषि कार्य करने के लिए लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं।


ग्रामीण स्तर पर बनाए गए जागरूकता दल के माध्यम से भी लोगों को कृषि कार्य में शारीरिक दूरी को अपनाने के फायदे बताए जा रहे हैं। सरपंच रामदीन यादव ने बताया कि लोग न सिर्फ शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं, बल्कि समय-समय पर साबुन से हाथ भी धो रहे हैं। कृषि कार्य के लिए सरकार की गाइड लाइन के तहत कार्य किया जा रहा है। गांव में जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए मिलता है, उसे हिदायत दी जाती है। कोरोना से बचने में मास्क की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जाती है, मास्क भी दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.