Tuesday 7 July 2020

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना हेतु आखिरी मौका कल


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा 2020 के परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी आठ जुलाई तक पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आठ जुलाई की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा। इसके बाद पोर्टल स्वतः बंद हो जाएगा।


दोबारा कॉपी जांचवाने की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए यह आखिरी मौका होगा। नियमानुसार बोर्ड इसमें तारीख नहीं बढ़ाता है। गौरतलब है कि परीक्षाफल घोषित होने के 15 दिन के भीतर पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना और कॉपियों की छायाप्रति के लिए आवेदन लिया जाता है।
परिणाम जारी हुए आठ जुलाई 2020 को 15 दिन बीत जाएंगे। पुनर्गणना अथवा उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए एक साथ आवेदन किया जा सकता है। पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन और छायाप्रति के लिए लिया जाने वाला शुल्क वापस नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.