Wednesday 24 June 2020

रेलवे के सर्कुलर से मिले संकेत 15 अगस्त तक नहीं चलेंगी ट्रेनें



नई दिल्ली। भारतीय रेलवे सभी नियमित ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल तक बुक की गई सभी टिकटों की पूरी बुकिंग राशि वापस करने का निर्णय किया है। रेलवे ने इस बात के संकेत दिए हैं कि अगस्त से पहले तक नियमित यात्री ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा। वर्तमान में रेल सिर्फ 230 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को "विशेष ट्रेनों" के रूप में चला रहा है। हालांकि रेल मंत्रालय ने बारंबार कहा है कि किसी भी मांग को पूरा करने के लिए और ज्यादा ट्रेनों के संचालन की संभावना है।

रेल मंत्रालय ने सभी जोनों को एक सर्कुलर जारी कर 14 अप्रैल को या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द करने और टिकटों का पूरा रिफंड जेनरेट करने के फैसले की जानकारी दी है। रेलवे ने 120 दिनों के लिए टिकटों की अग्रिम बुकिंग की इजाजत दी थी। वर्तमान नियमों के मुताबिक, यात्रियों को टिकट रद्द करने की आवश्यकता नहीं है, यदि रेलवे ट्रेनों को रद्द करता है और ऑटोमेटिक रिटर्न की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। अभी तक रेलवे ने 30 जून तक ही रेल सेवाओं को बंद करे का अलान किया है। अब महसूस हो रहा है ये समय सीमा और बढ़ेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.