Monday 22 June 2020

कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पेप्सिको ने बंद किया ऑपरेशन


पेप्सी फैक्ट्री ने कर्मचारी के COVID-19 के सकारात्मक परीक्षण के बाद बीजिंग में अपने ऑपरेशन को स्थगित कर दिया। खाद्य और पेय पदार्थ की दिग्गज कंपनी पेप्सीको ने अपने कुछ कर्मचारियों द्वारा चीनी राजधानी में कोरोना वायरस के सकारात्मक परीक्षण के बाद बीजिंग में परिचालन निलंबित कर दिया है। यहां शहर के अधिकारी लाखों लोगों का खासतौर पर रेस्तरां, खाद्य वितरण सेवाओं और बाजार विक्रेताओं के कर्मचारियों का COVID-19 टेस्ट कर रहे हैं।


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने रविवार को कहा कि उसने देश में 32 नए COVID-19 मामलों की सूचना दी थी। घरेलू स्तर पर प्रसारित मामलों में से 22 मामले बीजिंग में और तीन पड़ोसी हेबेई प्रांत में पाए गए। शनिवार को भी सात नए एसिम्पटोमैटिक मामलों की सूचना दी गई थी। इसमें कहा गया है कि विदेशों में 58 सहित 111 एसिम्पटोमैटिक मामले अभी भी चिकित्सा अवलोकन के अधीन थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.