Tuesday 2 June 2020

देश में शेष विश्व के मुकाबले मृत्‍युदर सबसे कम


कोरेाना वायरस पर प्रेस कांफ्रेस करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है, सोमवार को 3708 लोग रिकवर हुए हैं, उसी के साथ रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या 95,527 हो गई है। हमारा रिकवरी रेट 48.07 फीसद है।

हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42 फीसद था, जो 3 मई को बढ़कर 26.59 फीसद हो गया और 18 मई को वही बढ़कर 38.39 फीसद हो गया और वर्तमान में यह 48.07 फीसद है। वहीं दूसरी ओर 15 अप्रैल को देश में कोरोना मामलों की मृत्‍यु दर करीब 3.3 फीसद था अब वह घटकर सिर्फ 2.82 फीसद रह गई है, पूरी दुनिया में मृत्‍यु दर पर गौत करें तो यह 6.13 फीसद है।
लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले में देश भले ही सातवें नंबर पर है, लेकिन अन्य देशों की जनसंख्या की तुलना में भारत की आबादी काफी ज्यादा है। ऐसा विश्‍लेषण संदेहास्‍पद तुलना पेश करता है। इसकी तुलना हमारी जनसंख्या के हिसाब से होनी चाहिए। हम बाकी देशों से बहुत बेहतर स्थिति में हैं। हमारे देश में फिलहाल काफी स्थिरता है। आज के डेटा के अनुसार 14 देश जो हमारे देश की आबादी से मिलते जुलते हैं, वहां करीब 22 प्रतिशत ज्यादा केस सामने आए हैं और 55 फीसद ज्यादा मौतें हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.