Tuesday 2 June 2020

United Nations Security Council के चुनाव में भारत की जीत तय


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच अस्थायी सदस्यों के लिए 17 जून को चुनाव होंगे। फ्रांस द्वारा जून महीने के लिए 15 सदस्यीय परिषद की अध्यक्षता लेने के बाद सोमवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया। भारत एक अस्थायी सीट के लिए उम्मीदवार है और इस सीट पर उसकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, क्योंकि भारत एशिया-प्रशांत समूह की अकेली सीट के लिए एकमात्र उम्मीदवार है।

नई दिल्ली की उम्मीदवारी को चीन और पाकिस्तान सहित एशिया-प्रशांत समूह के 55 सदस्यों ने पिछले साल जून में सर्वसम्मति से समर्थन दिया था। भारत के दृष्टिकोण से मतदान पद्धति में कोई भी परिवर्तन उसके अवसरों को प्रभावित नहीं करेगा। पांच अस्थायी सदस्यों का कार्यकाल जनवरी 2021 से शुरू होगा।
परंपरागत रूप से सुरक्षा परिषद के सदस्यों के चुनाव महासभा हॉल में आयोजित किए जाते हैं, जिसमें 193 सदस्य देश गुप्त मतदान करते हैं। हालांकि कोरोना के चलते संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होने वाली सभी बैठकों को जून के अंत तक स्थगित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.