Monday 22 June 2020

पहली बारिश में ही बहा पुल


उत्तर छत्तीसगढ में मानसून की शुरूआत के साथ ही मुसलाधार बारिश हो रही है। पिछले तीन दिनों तक लगातार होती रही बारिश की वजह से यहां नदी- नालों में जल स्तर अचानक बढ गया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सीमा से लगे मरैया गांव का सडक संपर्क ब्लॉक मुख्यालय उदयपुर से पूरी तरह टूट गया है। यहां रेड़ नदी पर बना पुल पहले ही बह गया था। उसकी जगह बनाया गया अस्थायी पुल भी पानी के तेज बहाव में बह गया है। ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूटने से ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है।


पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश के बीच उदयपुर के दूरस्थ वनांचल मरैया इलाके में अस्थाई रपटा की पुलिया के बह जाने के कारण इस गांव का मुख्यालय उदयपुर से संपर्क कट गया है। तीन दिन पहले यहां भारी बारिश के कारण अस्थाई रपटे पर बनी पुलिया बह गई थी, इसके बाद से इस गांव का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.