Sunday 14 June 2020

पीएम मोदी ने मन की बात के जरिये देशवासियों से सुझाव और विचार मांगे


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 28 जून को एक बार फिर रेडियो में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने लोगों के सुझाव और विचार मांगे हैं। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार एवं सुझाव साझा कर सकते हैं, जिनमें से चुनिंदा विषयों को पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।


प्रधानमंत्री ने खुद ने ट्वीट कर देशवासियों से उनकी राय मांगी है। प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोरोना संघर्ष को लेकर देशवासी अपने विचार मेरे साथ साझा कर सकते हैं। पीएम ने देशवासियों को अपने संदेश रिकॉर्ड करवाने के लिए एक नंबर भी दिया है। आप 1800-11-7800 पर कॉल करके अपने संदेश रिकॉर्ड करवा सकता है। इसकी फोन लाइन 24 जून तक खुली रहेगी। इसके साथ ही नमो एप या माईगॉव पर लिख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.