Monday 29 June 2020

महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक और नगालैंड में 15 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन


देश में अनलॉक 1.0 की मियाद 30 जून को खत्म हो रही है। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि उसके यहां 1 जुलाई से क्या व्यवस्था लागू होगी? क्या राहत मिलेगी या पाबंदियां जारी रहेंगी? राज्यों ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार भी प्लानिंग में लगी है। राज्यों से संकेत मिलना शुरू हो गए हैं।


महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ही इसके संकेत दे दिए थे और अब आधिकारिक ऐलान हो गया। वहीं मणिपुर ने भी 15 दिन के लिए पाबंदियां जारी रखने का फैसला किया है। ऐसे ही संकेत तेलंगाना से मिल रहे हैं। पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्य 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। वहीं तमिलनाडु ने प्रभावित इलाकों को छोड़कर बाकी जगह छूट देने का फैसला किया है। हालांकि एक बात पूरी तरह साफ है कि जहां कोरोना वायरस के नए केस में कमी आई है, वहां छूट मिल सकती है। मसलन - सोमवार से गुरुग्राम और फरीदाबाद में मॉल्स खोल दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.