Wednesday 3 June 2020

Team India का कैंप आयोजित करने की इच्छा झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देश के शीर्ष क्रिकेटरों के लिए राष्ट्रीय कैंप आयोजित करने की योजना पर विचार कर रहा है और इसी बीच झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने इस कैंप को आयोजित करने की इच्छा भी जता दी। JSCA ने इस संबंध में BCCI को पत्र भेजा है जिसका उसे अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

उसे कैंप की जिम्मेदारी मिल जाएगी, भले ही फिर वह सीनियर टीम की नहीं हो। JSCA सचिव संजय सहाय ने कहा, हमने BCCI अध्यक्ष और सचिव को पत्र भेजकर भारतीय टीम के कैंप की मेजबानी मांगी है। हमने ऐसा नहीं कहा है कि हम सिर्फ सीनियर टीम का कैंप ही आयोजित करना चाहते हैं। हमने अपनी सुविधाओं पर जोर दिया है और खिलाड़ियों के लिए क्या उपलब्ध करवा सकते हैं इसका उल्लेख किया है।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सहाय ने कहा, रांची स्थित JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में जनवरी में सर्वसुविधायुक्त जिम्नेशियम का शुभारंभ किया गया था। इस कॉम्प्लेक्स में स्विमिंग पूलों के अलावा चार इंडोर प्रैक्टिस पिचेस हैं। नौ आउटडोर प्रैक्टिस पिचों में से चार तैयार है और शेष पिचों को भी एक सप्ताह में तैयार किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.