Thursday 11 June 2020

ICMR सर्वे में सामने आया कि कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में 30 प्रतिशत तक आबादी हुई संक्रमित,


देश इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ने जमकर कहर बरपाया है। कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में तो हालत बेहद खराब है, यहां से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ चुके हैं।


ICMR सर्वे के मुताबिक शहर के हॉटस्पॉट इलाकों और संक्रमित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में से 30 फीसदी तक अनजाने में ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और वे इस घातक वायरस से पार भी पाकर ठीक हो चुके हैं। आम लोगों के बीच किए गए Sero-Survery में ये बात सामने आई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ICMR ने यह सर्वे देश के 60 जिलों और 6 शहरी हॉटस्पॉट में किया है जिसमें मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता शामिल हैं।
Sero-Survey में ब्लड सीरम के अंदर मौजूद कोरोना एंटीबॉडीज की टेस्टिंग की गई। यह देश के 83 जिलों जिसमें 10 हॉटस्पॉट भी शामिल थे वहां किया गया। वैज्ञानिकों ने हर हॉटस्पॉट से 500 सैंपल्स लिए और नॉन हॉटस्पॉट जिलों से 400 सैंपल लिए। लगभग 30 हजार सैंपलों की एंटीबॉडी के लिए ELISA टेस्ट किया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.