Wednesday 3 June 2020

चंद्र ग्रहण पांच जून को हो रहा है


इस वर्ष पांच जून को होने वाले चंद्रग्रहण कि जब बात करते हैं, तब यह चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण होगा। यानी चंद्रमा, पृथ्वी की हल्की छाया से होकर गुजरेगा। इस दिन ग्रहण का समय 03 घंटे 18 मिनट का होगा। अर्थात 05 जून को रात 11:15 मिनट से शुरु होकर 12:54 मिनट तक चलने वाले चंद्र ग्रहण को तथा उपछाया चंद्रग्रहण को रात के 02:34 मिनट तक देखा जा सकेगा।

इंदौर के ज्योतिषविद ने बताया कि एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के लोग इसे देख सकेंगे और सामान्य चंद्र ग्रहण और छाया चंद्रग्रहण मे अंतर करना मुश्किल होगा। भारत में यह केवल छाया रूप में होगा। चंद्रमा की छाया मलिन होने के कारण यह वास्तविकता में चंद्र ग्रहण न होकर छाया ग्रहण मात्र ही रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.