Monday 15 June 2020

10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम आज जारी नहीं होंगे

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम इसी हफ्ते जारी होंगे। हजारों छात्रों का परीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण 10वीं-12वीं बोर्ड के बचे हुए पेपर भी नहीं होंगे। बोर्ड परीक्षा में जिन विषयों के पेपर हुए थे, उनकी कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है और बोर्ड प्रबंधन अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। पहले यह खबर मिली थी कि ये परिणाम आज घोषित किए जा सकते हैं लेकिन एक अधिकारी के अनुसार आज नतीजों की घोषणा नहीं की जाएगी।

 कॉपी मूल्यांकन के बाद अब अंकों को भरने का काम किया जा रहा है, जो 5 से 6 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल के मुताबिक जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा हुई थी उसके आधार पर ही बचे हुए प्रश्न पत्रों में अंक मिलेंगे। जहां प्री बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी वहां छमाही परीक्षा के अंक को भी आधार बनाया जा सकता है। दोनों परीक्षाओं में करीब सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.