Wednesday 3 June 2020

छत्तीेसगढ़ बोर्ड की 12 वीं कक्षा के परिणाम 6 से 10 जून के बीच आ सकते हैं

CGBSE 12th Result 2020 : छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की 12 वीं कक्षा के परिणाम आगामी 6 से 10 जून के बीच घोषित किए जाने की संभावना है। उल्‍लेखनीय है कि इस वर्ष 12 वीं की परीक्षा में 2,59,944 छात्र शामिल हुए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के कारण इस वर्ष छत्‍तीसगढ़ में जहां स्कूलों की परीक्षाओं पर असर पड़ा है वहीं संक्रमण शुरू होने से पहले ही बोर्ड परीक्षाएं संपन्‍न हो चुकी थी। हालांकि बारहवीं कक्षा के कुछ विषय के प्रश्‍नपत्र होने बाकी थे, लेकिन इन पेपरों को स्थगित कर संबंधित विषयों में जनरल प्रमोशन देने का निर्णय भूपेश बघेल सरकार ने लिया था।
अब सामान्‍य होते हालातों के बीच विद्यार्थियों को 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्‍तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही 12 वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है। अगले दो हफ्तों के दौरान नतीजे जारी किए जा सकते हैं।

 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.