Friday 1 May 2020

मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन बिलासपुर पहुंची


बिलासपुर। राज्यों की मांग पर रेलवे बोर्ड ने साउथ सेंट्रल एरिया तेलंगाना से हटिया झारखंड तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन आज शाम ट्रेन बिलासपुर जोनल स्टेशन पहुंची। 21 बोगी वाली इस स्पेशल ट्रेन में करीब 12 सौ से अधिक मजदूर हैं। रेलवे के मुताबिक बिलासपुर में इस ट्रेन का कमर्शियल स्टॉपेज नहीं है। केवल ऑपरेशन स्टॉपेज है, यानी क्रू गार्ड चेंज हैं।


दूसरी ओर रेलवे के जन आहार में इन मजदूरों के लिए 1240 पैकेट वेज बिरयानी तैयार की जा रही है। साफ है कि ट्रेन के रुकते ही मजदूरों के लिए डिनर की व्यवस्था की गई है। फिजिकल डिस्टेंस से लेकर अन्य सुरक्षा के तमाम उपाय करने रेलवे ने दावा किया है।
सरोना से बाईपास से आगे के लिए रवाना ट्रेन
तेलंगाना से मजदूरों को लेकर झारखण्ड जाने वाली पहली स्पेशल ट्रेन का रायपुर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया जाना था। ट्रेन के आगमन को लेकर रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी और गंज पुलिस तथा रेलवे के कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद थे, लेकिन ट्रेन को सरोना से बाईपास से आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.