Friday 1 May 2020

तीन और कोरेना पॉजिटिव मिले सूरजपुर में


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज तीन और नए कोरोना संक्रमिक मरीजों की पुष्टि हुई है। एम्स की लैब में जांच के बाद सूरजपुर के शिविर से लाए गए तीन और श्रमिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ अब राज्य में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है।

आज जिला सूरजपुर से तीन और पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। यह मरीज सूरजपुर जिले में स्थापित किए गए झारखंड के प्रवासी श्रमिकों के शिविर में रह रहे थे। शिविर में रह रहे एक श्रमिक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां सेंटर में रह रहे सभी 97 श्रमिकों की रेंडम जांच हुई। इस जांच में यहां अब तक 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
वर्तमान में राज्य में कोरोना से पीड़ित सक्रिय सात मरीज चिन्ह्ांकित हैं। एक समय राज्य में मरीजों की स्वस्थ्य होने की बेहतर दर के चलते सक्रिय मामलों की संख्या सिर्फ दो रह गई थी, लेकिन अब फिर से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। वर्तमान में 17634 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं। राज्य में कुल 145 क्वारेंटीन सेंटर हैं, जिनकी क्षमता 2718 है और अभी 575 लोग क्वारेंटीन में रखे गए हंै।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.