Saturday 16 May 2020

सैलून संचालक निकला पॉजिटिव


अंबिकापुर। कोरिया जिले के हल्दीबाड़ी में सेलून का संचालन करने वाले एक नाई के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोगाें में दहशत का माहौल है। दरअसल सैलून संचालक 57 लोगों के संपर्क में आया है। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह व्यक्ति उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से अंबिकापुर आने के बाद अपने कारोबार में लगा था। अभी तक की ट्रैवल हिस्ट्री में उत्तरप्रदेश से पत्नी और बच्चे को लाने के बाद वह 57 लोगों के कांटेक्ट में आया है।

सभी का रैपिड टेस्ट कोरिया जिले के अस्पताल में हुआ है, जिनकी रिपार्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी का रिपोर्ट भी निगेटिव आया है, बच्चे के टेस्ट रिपोर्ट का चिकित्सकों को इंतजार है। हल्दीबाड़ी चिरिमिरी निवासी कोरोना पॉजिटिव सैलून संचालक को शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में एक्सक्लुसिव कोविड एम्बुलेंस से लाकर भर्ती किया गया। एहतियात बतौर कोविड अस्पताल को चारों तरफ से बंद रखा गया है। उसकी पत्नी और बच्चे को चिरमिरी में ही होम क्वारंटाइन किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.