Tuesday 12 May 2020

शराब के कारण बढ़े अपराध पर छत्‍तीसगढ़ की राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र


रायपुर। लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री शुरू होते ही राज्य में अपराध और हादसे बढ़ गए हैं। इससे चिंतित राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। इसमें राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से लॉकडाउन के दौरान शराब के सेवन से हो रहे अपराधों पर नियंत्रण करने का आग्रह किया है।

राज्यपाल ने यह पत्र उन्हें इस संबंध में मिले विभिन्न ज्ञापन और सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर लिखा है। राज्यपाल उइके ने आग्रह किया है कि इस संबंध में शासन स्तर पर उचित नीतिगत निर्णय लिया जाए, ताकि लॉकडाउन के दौरान मद्यपान से उत्पन्न आपराधिक गतिविधियों एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके।
राज्यपाल ने कहा है कि इस समय आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरोना वॉरियर्स व आमजनों को बचाना भी अति आवश्यक है। इसके लिए इनके विरूद्घ त्वरित दंडात्मक और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.