Friday 22 May 2020

पूर्ण लॉकडाउन के साथ शनिवार को सामान्य अवकाश घोषित


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं महामारी के विस्तार को रोकने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में मई माह के हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लाॅकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के परिपालन में राज्य शासन ने मई माह के चतुर्थ शनिवार 23 मई को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के बढते मामलों के बीच राज्य सरकार ने शनिवार को प्रदेश में सामान्य अवकाश का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने इसे लेकर अाज अधिसूचना जारी की। कोरोना के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मई महीने में हर शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है।
दफ्तर और अन्य कार्यालय खुले रहते थे, लेकिन अब पूर्ण लॉकडाउन के दिन सरकारी दफ्तर भी नहीं खुलेंगे। दफ्तरों को लॉकडाउन के दिन खोले जाने से सामान्य गतिविधियां होती रहती थीं, जिनकी वजह से सड़क पर भीड़ नजर आती थी और लॉकडाउन का प्रयोजन भी पूरा नहीं हो पाता था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.