Wednesday 13 May 2020

नया ब्लड बैंक रायपुर एम्स में शुरू

Chhattisgarh News एम्स ने ब्लड बैंक की क्षमता को बढ़ाते हुए परिसर के ए-1 ब्लॉक में नया ब्लड बैंक तैयार कर सुविधा की शुरुआत कर दी है। लगभग 300 वर्ग मीटर में फैले इस परिसर में कई सुविधाएं अलग-अलग काउंटर पर उपलब्ध होंगी।


मरीजों के लिए बड़ा प्रतीक्षालय, ब्लड इश्यू रूम, ब्लड कंपोनेंट स्टोरेज कक्ष, ब्लड कंपोनेंट प्रप्रेशन रूम, ब्लड डोनेशन कक्ष, इम्युनोहेमेटोलॉजी टेस्टिंग कक्ष, ट्रांस्फ्यूजन ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन टेस्टिंग कक्ष, मेडिकल परीक्षण कक्ष, स्टोर रूम, चिकित्सक ड्यूटी कक्ष भी बनाए गए हैं।
जगह बड़ी होने से यहां रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जा सकेगा। एम्स के अधीक्षक डॉ. करन पीपरे ने बताया कि ब्लड बैंक को वर्ष 2025 तक के लिए लाइसेंस मिला है। भविष्य में यहां ल्यूको रेडयूसेड ब्लड, इररेडीएटेड ब्लड, न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग (नेट) जैसी सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई गई है। इससे डीएनए-आरएनए स्क्रीनिंग में सहायता मिलेगी। थैराप्यूटिक प्लाज्मा एक्सचेंज और पेरिफेरल ब्लड स्टेम सेल कलेक्शन शामिल है। आपको बता दें कि पहले ब्लड बैंक ग्राउंड फ्लोर पर तैयार थी, लेकिन सुविधाएं कम और जगह का भी अभाव था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.