Thursday 21 May 2020

शराब की आनलाइन बिक्री के टेंडर में छत्तीसगढ़ में बड़ा खेल


रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की आनलाइन होम डिलीवरी के लिए टेंडर जारी होने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है। शराब बिक्री का कारोबार करने वाली सरकारी एजेंसी छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन ने टेंडर का विज्ञापन जारी किया है। टेंडर की कुछ शर्तों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आरोप है कि चहेती कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने ऐसी शर्त जोड़ दी है, जिसे सिर्फ चार कंपनियां ही पूरा कर सकती हैं।

टेंडर की शर्तों में कहा गया है कि शराब की होम डिलीवरी के टेंडर में वही एजेंसी शामिल हो सकती है, जिसे शराब की होम डिलीवरी का एक माह का अनुभव हो। कारपोरेशन ने 15 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। प्रदेश में शराब की आनलाइन होम डिलीवरी शुरू हुए 15 दिन पूरे हो चुके हैं। आबकारी विभाग के अफसर अपनी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये शराब की होम डीलिवरी करा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.