Saturday 2 May 2020

सूरजपुर में व्यवस्था संभालने वाले कर्मचारी ही कोरोना के शिकार


अम्बिकापुर। सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में कोरोना के बढ़ रहे पॉजिटिव केस और वर्तमान स्थिति को लेकर आज पत्रकारवार्ता की। उन्होंने बताया कि जिन 3 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे 49 लोगों के संपर्क में थे। इनमें से 45 लोगों के सैंपल लेकर एम्स भेजे गए हैं। 45 में से चार लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शेष रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन भी उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत जजावल के पांच किलोमीटर के दायरे को प्रशासन ने सील कर दिया है। इस दायरे में आए ग्राम पंचायतों में पकनी, जजावल और डेडरी शामिल हैं। इन तीन ग्राम पंचायतों के 300 परिवारों का भी सैंपल जांच कराया जा रहा है। इन ग्रामों में आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। अतिआवश्यक होने पर केवल एक व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। 11 टीम से बढ़ाकर स्वास्थ्य टीम की संख्या की गई 18 कर दी गई है। ज्यादा से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पर जोर दिया जा रहा है। अब इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 49 लोगों को किनके साथ संपर्क रहा है, उन सभी का सैंपल लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.