Sunday 31 May 2020

100 ट्रेनें 1 जून से चलेंगी 


1 जून से देश में 100 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनके लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग IRCTC की वेबसाइट के ज़रिये हो रही है। रेलवे ने इन 100 ट्रेनों के नामों की सूची भी जारी की है। इन ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन आगे तक का वेटिंग टिकट लेना मान्‍य होगा। Waiting वेटिंग और आरएसी RAC का टिकट भी नियमानुसार मिलेगा, लेकिन वेटिंग वालों को यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी।रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि इनमें एसी, नॉन एसी और जनरल सभी तरह के कोच होंगे। मंगलवार को केवल नॉन एसी ट्रेनों के चलने की बात कही गई थी।


.रेलवे द्वारा जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं। रेलवे ने इस मामले में यह बिल्‍कुल स्पष्ट किया है कि बगैर रिजर्वेशन के किसी को भी यात्रा की परमिशन नहीं होगी। यहां तक कि जनरल कोच (सामान्‍य श्रेणी) के लिए भी टिकट बुक किया जाएगा। इसके लिए यात्री को सेकेंड सीटिंग का किराया चुकाना होगा। बदले में उसे एक आरक्षित सीट मिलेगी। अन्य सभी श्रेणी में किराया सामान्य ट्रेनों जैसा ही रहेगा।
शर्तें और नियम
- 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन पहली जून से
- आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी ट्रेनों की बुकिंग
- सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी जैसी ट्रेनें
- एसी, नॉन-एसी, जनरल सभी तरह के कोच होंगे
- बिना रिजर्वेशन यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी
- एसी और नॉन एसी दोनों कोच होंगे।
- IRCTC की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से केवल ऑनलाइन बुकिंग गुरुवार (21/05/20) से शुरू होगी।
- कोई अनारक्षित टिकट जारी नहीं किया जाएगा। बैठने के लिए आवंटित सीटों के साथ जनरल कोच भी आरक्षित होंगे
- एआरपी 30 दिन का होगा।
- आरएसी और प्रतीक्षा सूची के टिकट उपलब्ध होंगे।
- कोई तत्‍काल और प्रीमियम तत्‍काल बुकिंग नहीं होगी।
- वर्तमान आरक्षण ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले 2 बजे तक ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
- प्रतीक्षा-सूची वाले यात्रियों को बोर्ड / यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
- फूड प्लाजा सहित स्टेशन के सभी स्टॉल खोले जाएंगे लेकिन केवल आर्डर वाला भोजन ही उपलब्‍ध होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.