Friday 29 May 2020

ज्योतिषी बेजान दारुवाला का निधन


 देश के मशहूर ज्योतिषी बेजान दारुवाला का कोरोना से निधन हो गया है। अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे 90 साल के थे। उनके निधन से ज्योतिष शास्त्र में एक बड़ी क्षति पहुंची है। बेजान दारुवाला ज्योतिष शास्त्र के अतिरिक्त वास्तु और मौसम विज्ञान के जानकार थे। इन विषयों पर उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी थी। उनकी तबीयत खराब होने से 22 मई के दिन अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती काराया गया था। मनपा ऩे उनका नाम कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में शामिल किया था। उनके बेटे ने बताया कि शाम पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।


ज्योतिषी बेजान दारुवाला का जन्म मुंबई में एक पारसी परिवार में हुआ था। बेजान दारुवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित फिल्मी दुनिया महानायक अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर सहित बड़ी हस्तियों के बारे में भविष्यवाणी की थी। दारुवाला दुनिया भर में कई समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, टेलीविजन चैनलों और प्रकाशन गृहों से जुड़े रहे हैं। वे ज्योतिष को सीखने और इसकी प्रैक्टिस करने के क्रम में सक्रिय रूप से शामिल थे। उनके प्रैडिक्‍शन ने कई लोगों के जीवन को बदल दिया। उन्होंने अपने ग्रहों के विस्तृत विश्लेषण और दुनिया पर इसके प्रभावों की भविष्यवाणी के माध्यम से दुनिया भर में विश्वास अर्जित किया जो उनकी साख बन गया था। माना जाता है कि उनकी भविष्‍यवाणी सटीक हुआ करती थी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.