Monday 13 April 2020

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी संबंधी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने चार सप्ताह तक टाला

नई दिल्ली ! सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने संबंधी सभी याचिकाओं को चार सप्ताह तक टाल दिया है। इस खतरनाक वायरस के प्रकोप के चलते विदेशों में रहने वाले बहुत से भारतीय वहीं फंसे हुए हैं। 


इन लोगों की सरकार से गुजारिश है कि वह उन्हें जल्द से जल्द यहां से निकालकर भारत वापस लाएं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। इसमें कोर्ट से मांग की गई है कि वे सरकार को विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए निर्देश दें। वहीं, देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीन दिन बाद रविवार को थोड़ी कमी आई। पिछले दिन से संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार जा रही थी, लेकिन रविवार को यह संख्या 705 दर्ज की गई। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.