Wednesday 8 April 2020

दो माह का चावल 40.39 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को वितरित

रायपुर ! सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश में 7 अप्रैल की स्थिति में 11 हजार 285 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के जरिए 40 लाख 39 हजार 088 राशन कार्डधारकों को अप्रैल और मई माह का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है।


खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 10 हजार 720 राशन दुकानों में दो माह का और 12 हजार 273 दुकानों में एक माह का खाद्यान्न का भंडारण किया जा चुका है। प्रदेश में अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं नि:शक्तजन श्रेणी के राशन कार्डों की संख्या 56 लाख 56 हजार 346 और सामान्य (एपीएल) राशन कार्डों की संख्या 8 लाख 82 हजार 838 है। प्रदेश में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संख्या 12 हजार 308 है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.