Friday 17 April 2020

प्रियंका की मुख्यमंत्री से अपील अर्थव्यवस्था संभालने के लिए टास्कफोर्स गठित करे सरकार


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किसानों और कामगारों को कोरोना संकट के इस दौर में राहत देने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि कोरोना ने ज्यादातर क्षेत्रों की कमर तोड़ दी है, ऐसे में हालात को फिर से पटरी पर लाने के लिए आर्थिक पुर्ननिर्माण टास्कफोर्स गठित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल कटाई का समय चल रहा है। प्रदेश में कम्बाइन मशीनों से कटाई की इजाजत भी दे दी गई है पर अभी तक मशीनों के मालिक प्रशासन से भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मशीनों के चालक दूसरे प्रदेशों से आते हैं। उनके आने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की जाए। उन्होंने गन्ना किसानों के तत्काल भुगतान करने के साथ ही फसल खरीदे जाने की गारंटी भी देने की बात कही है।
उन्होंने ओलावृष्टि और बारिश से हुई फसलों की बर्बादी का मुआवजा सभी किसानों को फौरन दिए जाने की बात प्रमुखता से लिखी है। उन्होंने कहा कि लाखों बुनकरों की हालत खराब है। उन्होंने मनरेगा मजदूरों के लिए भी आर्थिक पैकेज की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.