Wednesday 22 April 2020

पहली बार पानी के बीच होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक



कोरबा। पहली बार ऐसा हो रहा है जब पानी के बीच कू्रज में भूपेश कैबिनेट की बैठक होगी। सतरेंगा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल व मंत्रालय के आला अफसरों के साथ कू्रज में सवार होंगे और यहां से टिहरीसरई या बुका की ओर जाएंगे। इस बीच बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इस नये प्रयोग पर सबकी निगाहें टिकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आगामी 29 फरवरी को कोरबा जिले के सतरेंगा में दोपहर एक बजे से आयोजित है। प्रशासनिक स्तर पर बहुत पहले से ही इसकी तैयारी की जा रही थी । कलेक्टर किरण कौशल रविवार को एक बार फिर दर्जनभर अधिकारियों के साथ सतरेंगा में बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया।

29 फरवरी को भूपेश बघेल सहित मंत्री मंडल इस बैठक में शामिल होंगे । खास बात यह है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के ध्येय से क्रूज में बैठक की जा रही है। इससे पहले मुख्य सचिव आरपी मंडल भी सतरेंगा का दौरा कर चुके हैं। कलेक्टर हर दूसरे-तीसरे दिन वहां चल रहे विकास कार्य और तैयारियों की मानिटरिंग कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.