Monday 27 April 2020

लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम, बोगस सर्कुलर ट्रेडिंग से118 करोड़ की कर चोरी


रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम बताकर बोगस सेलिंग और सर्कुलर ट्रेडिंग के जरिए 118 करोड़ की कर चोरी का खुलासा आयकर विभाग ने किया है। आयकर विभाग की जांच में ऐसे 14 व्यापारियों के नाम सामने आए हैं जो वास्तव में अस्तित्वहीन और अकार्यशील हैं। इन्होंने लॉक डाउन का फायदा उठाकर बोगस बिलिंग के जरिए कर चोरी की कोशिश की, लेकिन अब आयकर विभाग को इनके इस काम की खबर लग गई है। विभाग अब इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।

राज्य आयकर आयुक्त गोपाल वर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन शाखा द्वारा आयरन, स्टील और प्लाइवुड के व्यवसाय में संलिप्त हैं। इनके द्वारा बोगस बिल जारी कर राज्य और और राज्य से बाहर दिल्ली, केरल, ओडिसा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्ताखंड, गोवा सहित कुल 14 राज्यों में अन्य व्यवसयियों को 118.47 करोड़ स्र्पये गलत आगत कर पॉसआन किया जा रहा था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.