Tuesday 28 April 2020

धमतरी में मौसम का मिजाज बदला, आधे घंटे तक जमकर बारिश


धमतरी। दिनभर तेज धूप खिली रहने के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा चलती रही। तेज हवा चलने के कारण कई सूखे पेड़ की डालियां टूट कर गिर गई। तैयार हो रही धान फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

दिन में धमतरी जिले का तापमान 35 डिग्री से ऊपर था। चिल्लाती गर्मी के बावजूद लंबे समय बाद लॉक डाउन में ढिलाई बरतने के कारण लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। शाम को अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली।
सड़क के गड्ढों में पानी जमा हो गया। इस साल बार-बार हो रही बेमौसम बारिश से अंचल के किसान काफी निराश परेशान हैं। रबी फसल की कटाई के दौरान हो रही बारिश से कई किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश और ओले गिरने से धान की तैयार हो रही फसल को काफी नुकसान पहुंचा था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.