Friday 3 April 2020

अनाज बैंको से जरूरतमंदों को मिल रहा राशन सामग्री


बालोद ! कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन में जिले के पाॅचों तहसील कार्यालय में स्थापित ‘‘अनाज बैंको‘‘ से जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। संकट की इस घड़ी में राशन सामग्री मिलने से जरूरतमंद परिवारों को काफी राहत मिल रही है।


बालोद तहसीलदार रश्मि वर्मा ने बताया कि तहसील कार्यालय बालोद में स्थापित अनाज बैंक से अब तक 236 व्यक्तियों को 8.04 क्विंटल राशन सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें राहत प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि दानदाताओं से अब तक 52.67 क्विंटल चावल, 4.65 क्विंटल दाल, 126 किलोग्राम शक्कर, 150 किलोग्राम आलु, 150 किलोग्राम प्याज, 1030 नग साबुन, 164 लीटर तेल, 1.52 क्ंिवटल आटा और 262 पैकेट नमक आदि अनाज बैंक में प्राप्त हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.