Wednesday 29 April 2020

कितनी बार कराया है अपडेट Aadhaar Card


आधार कार्ड Aadhaar Card अब भारतीयों के लिए काफी अहम दस्तावेज बन चुका है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को उनका आधार अपडेशन करने का रिकॉर्ड ऑनलाइन जानने का प्रावधान भी किया है।


आधार कार्ड में रजिस्टर्ड किया गया मोबाइल नंबर अगर आपके पास है तो घर बैठे ही आधार कार्ड की अपडेट हिस्ट्री जानी जा सकती है। इसमें एड्रेस या अन्य दूसरी चीजों में किए गए अपडेशन की जानकारी तारीख के हिसाब से नजर आती है। ये अपडेशन नाम, जन्म तारीख, लिंग, एड्रेस, मोबाइल या ईमेल जोड़ने या डिलीट करने जैसे किसी भी तरह के अपडेशन हो सकते हैं।
आधार अपडेट हिस्ट्री की खासियत
आधार अपडेट हिस्ट्री को जानने के लिए आधार वर्चुअल आईडी का उपयोग किया जा सकता है। इसकी मदद से आधार कार्ड की जानकारी में किस तारीख और किस समय पर बदलाव किया गया था आवेदक इसे भी देख सकता है। इन जानकारियों को कोई और नहीं देख सकता है। यह सुविधा ऑफलाइन उपलब्ध नहीं है।
UIDAI द्वारा संचालित आधार अपडेट हिस्ट्री को पोर्टल पर ऑनलाइन जाकर जाना जा सकता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर का UIDAI डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। इन सरल स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन हिस्ट्री जानी जा सकती है।
- UIDAI के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं
- Aadhaar Update सेक्शन से Aadhaar Update History (Beta) के विकल्प का चुनाव करें
- अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और Security Code दर्ज करें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP का चुनाव करें
- अगर “Send OTP” का विकल्प चुनते हैं, तो आधार के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
- प्रमाणीकरण के लिए आप mAadhaar ऐप में जनरेट Time-based OTP दर्ज कर सकते हैं
- OTP/ TOTP दर्ज करें और Submit बटन को क्लिक करें
- ऑनलाइन / ऑफलाइन या बायोमेट्रिक / डेमोग्राफिक डेटा में किए गए सभी अपडेट की लिस्ट स्क्रीन पर दिखेगी

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.