Saturday 18 April 2020

विदेशी कंपनी से COVID-19 टेस्टिंग किट की खरीदी तय


रायपुर !  कोविड-19 (COVID-19) महामारी के खिलाफ जंग में सबसे प्रमुख हथियारों में शामिल जांच किट के लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अब धुंध छट गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साउथ कोरियन कंपनी से 75000 रैपिड टेस्ट किट की खरीदी तय की गई है. इसकी डिलिवरी आगामी एक सप्ताह के भीतर होने की बात कही जा रही है. बता दें कि CGMC की ओर से पहला टेंडर निरस्त करने क बाद दूसरे टेंडर के जरिए जांच किट की खरीदी की जा रही है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि देशभर में सबसे कम दर यानी कि 337 रूपए प्रति किट की दर से छत्तीसगढ़ में खरीदी की जा रही है. जांच किट के आने से छत्तीसगढ़ में जांच की दर में तेजी आएगी. खासकर के उन लोगों की जांच आसानी से की जा सकेगी जो या तो होम क्वारेंटीन पर हैं या फिर आइसोलेशन पर.

अंबेडकर अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमें के हेड डॉ. अरविंद नेरल की मानें तो रैपिड टेस्ट किट कैरी टू मूव किट है जिसके जरिए ट्रेंड स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचकर जांच कर सकता हैं. इस किट से जांच के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी को केवल दस्ताने बदलने की जरूरत पड़ेगी, पीपीपी किट बदलने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही यह भी कहा कि इस किट के माध्यम से महज आधे घंटे के भीतर ही पॉजिटिव-नेगेटिव का पता चल जाएगा जिससे उपचार की लाइन तय करने में आसानी होगी. शुरूआती तौर पर ही नेगिटिव-पॉजिटिव का पता चल जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.