Saturday 18 April 2020

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 3.34 लाख हितग्राहियों को सूखा राशन


रायपुर ! महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री ने आज ऑनलाइन एप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने मीडिया को छत्तीसगढ़ में कोरोना आपदा के दौरान राहत के लिए उठाए गए विभागीय कदमों के संबंध में जानकारी दी।


मंत्री भेंड़िया ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस को हराने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर सभी कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा टेलीफोन के माध्यम से नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही स्वयं उनके और विभागीय सचिवों, अधिकारियों द्वारा वस्तुस्थिति का लगातार जायजा लिया जा रहा है। श्रीमती भेंड़िया ने कोरोना आपदा से निपटने में मीडिया के सक्रिय सहयोग के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, समाज कल्याण विभाग के सचिव और महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक महोबे भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.