Sunday 19 April 2020

सांसद सोनी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


रायपुर !  भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ हितैषी होने का स्वांग रचने वाले भाजपा सांसद कोरोना संकटकाल में बेकनकाब हो गए। इनका रवैया हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ और अपने मतदाओं हित विरोधी ही रहा है। मोदी भक्ति में लीन भाजपा के सांसद जनता की सेवा करना भूल गए। जन अपेक्षाओं को दरकिनार कर सत्तावंदना करने जनता को उनके अधिकारों से वंचित किया। सांसद निधि में सर्वप्रथम पहला अधिकार क्षेत्र की जनता का होता है।

पीएम केयर फंड में सांसद निधि देने वाले भाजपा सांसद संसदीय क्षेत्र की जनता को बताए अपना योगदान? प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के बीच भाजपा सांसदों का गैर जिम्मेदार होना उजागर हो गया। पोल खुलते ही भाजपा सांसदों में तिलमिलाहट और बेचैनी दिख रही है। भाजपा सांसदों ने जनसेवा का कार्य किया होता तो जनता शाबासी देती। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की चिंता की है। मुख्यमंत्री राहत कोष में छत्तीसगढ़ की जनता ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। समाजिक संगठन एनजीओ सहित विभिन्न व्यापारी संगठन, धार्मिक संस्थान गुरुद्वारा सहित अनेक संस्थानों ने आगे आकर भूखे लोगों को खाना खिलाया। जरुरतमंद को सूखा राशन दवाई कपड़ा पहुंचाया। आर्थिक मदद भी किए लेकिन भाजपा सांसदों का छत्तीसगढ़ के प्रति गैर जिम्मेदार होना दुर्भाग्य जनक है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.