Thursday 16 April 2020

दो दिन की गिरावट के बाद आज हरे निशान पर बंद हुआ बाजार

दो दिन की गिरावट के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 222.80 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 30602.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.50 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 8992.80 के स्तर पर बंद हुआ। 
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एनटीपीसी, वेदांता, हिंडल्को, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, सन फार्मा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफ्राटेल, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.