Friday 17 April 2020

रायपुर ट्रैफिक डीएसपी ने तैयार किया 'केन सैनिटाइजर'


रायपुर ! लॉकडाउन (Lock down) के दौरान नियम तोड़ने वालों पर लाठी-डंडों का इस्तेमाल करती हुई पुलिस को तो आपने देखा होगा, लेकिन अगर हम ये कहें कि पुलिस इसी लाठी से लोगों को सैनिटाइज (Sanitize) कर रही है तब आप क्या कहेंगे?  लाठी से लोगों को सैनिटाइज़ करती हुई पुलिस के अनोखे इजाद के बारे में हम आपको बता रहे हैं. रायपुर पुलिस के ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर (Satish Thakur) ने एक ऐसी अनोखी लाठी तैयार की है जो पुलिस वालों के साथ आम लोगों को भी सैनिटाइज कर रही है.

राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाने और दूसरों को भी संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए रायपुर पुलिस 'केन सैनिटाइजर' का उपयोग कर रही है. इसका इजाद रायपुर यातायात पुलिस में  डीएसपी सतीश ठाकुर ने किया है. दरअसल, केन का उपयोग आमतौर पर पुलिस लाठी के तौर पर करती है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने में पुलिस को चेकिंग ,पेट्रोलिंग और रोड मार्च के दौरान सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी हो गया है और काम के दौरान बार-बार सैनिटाइजर निकाल कर उसका उपयोग करना भी पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था. ऐसे में सतीश ठाकुर को केन सैनिटाइज़र का आइडिया आया. उन्होंने केन में सैनिटाइजर भरकर एक साइड स्प्रेयर के तौर पर ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें एक लंबी पाइप भी लगाई गई है. स्प्रेयर को फिट कर इसे केन में लगा दिया गया है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.