Thursday 16 April 2020

30 जून तक ATM से पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज - SBI

नई दिल्ली ! भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एसबीआई अब ग्राहकों द्वारा एटीएम से किए गए लेनदेन पर सर्विस चार्ज माफ करेगा। सुविधा के तहत एसबीआई के ग्राहक किसी अन्य बैंक के एटीएम पर भी 30 जून तक इसका लाभ उठा सकते हैं। 

15 अप्रैल 2020 को बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसके लेकर एक आधिकारिक घोषणा की। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 24 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणा को देखते हुए एसबीआई ने एटीएम और अन्य बैंक में किए गए सभी एटीएम लेनदेन के लिए एटीएम शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। 
24 मार्च को वित्त मंत्री ने की थी घोषणा
इससे पहले 24 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कहा था कि बैंक के ग्राहक द्वारा किसी भी अन्य बैंक के एटीएम से तीन महीने तक यानी 30 जून तक नकद निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। डेबिट कार्डधारक किसी भी अन्य बैंकों से मुफ्त में नकदी निकाल सकते हैं। वित्त मंत्री ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.