Thursday 30 April 2020

पूरे महीने मिलेगा राशन, किसी ने दुकान बंद की तो होगी कार्रवाई - खाद्य मंत्री


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार को राज्य के हर व्यक्ति की चिंता है। विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के दौर में हम बिना किसी भेदभाव के सभी को राशन उपलब्ध करा रहे हैं।


यह बातें राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने गुस्र्वार को हैलो नईदुनिया कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया, चाहे वह छत्तीसगढ़ का नागरिक को या लाकडाउन के कारण यहां फंसे दूसरे राज्यों के श्रमिक। मंत्री भगत ने बताया कि सरकारी उचिम मूल्य की दुकानों को पूरे 30 दिन खोलने का नियम है। कोई दुकान पूरे महीने नहीं खुल रही है तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने उनका मोबाइल नंबर नोट किया और शीघ्र ही संबंधित अफसर से बात करके समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। कुछ निजी कंपनियों के कर्मचारियों ने भी मंत्री को फोन करके वेतन नहीं मिलने की शिकायत की।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.