Monday 13 April 2020

कर्नाटक महामारी की लड़ाई में बखूबी कर रहा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

देश में महामारी की प्रतिदिन की स्थिति को लेकर हर रोज स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है। सोमवार यानी 13 अप्रैल को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 796 नए मामले और 35 लोगों की मौत हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना को लेकर कर्नाटक की तैयारी और राज्य द्वारा टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर राज्य सरकार की तारीफ हुई।


कोविड19 इंडिया पोर्टल के अनुसार कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 247 हो गई है लेकिन इसी बीच एक राहतभरी खबर यह है कि कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। छह अप्रैल के बाद राज्य में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। कर्नाटक में कोरोना से अभी तक 59लोग ठीक हो चुके हैं और बाकियों का इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.