Friday 10 April 2020

रायपुर नगर निगम की 'लापरवाही' से पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ी

रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कोरोना (COVID-19) के दहशत के बीच अब पीलिया (Jaundice) का बड़ा खतरा मंडरा रहा है.  नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) पर आरोप लग रहे हैं कि इनकी लापरवाही के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है.


अब शहर में पीलिया के 25 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद पीलिया से पीड़ितों की संख्या 49 तक पहुंंच गई है. राजधानी के आमापारा, खोखोपारा, चंगोराभाठा, महामाई पारा और मठपुरैना से अब तक हजारों घरोंं का सर्वेे कर 600 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसके बाद पीलिया के मरीजों की संंख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
रायपुर में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए तमाम बंदोबस्त कर रही थी. लेकिन इसी बीच पीलिया के प्रकोप ने राजधानी में नई मुसीबत खड़ी कर दी है. शहर में पीलिया फैलने की मुख्य वजह नगर निगम के नल से सप्लाई होने वाले दूषित पानी को बताया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.