Saturday 4 April 2020

28367 गरीब महिलाओं के प्रधानमंत्री जनधन खातें में जमा हुए 1 करोड़ रूपए


नारायणपुर ! कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण संकट के कारण नारायणपुर जिले की प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत गरीब महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे पैसे होने थे। इस संबंध में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा बैंक शाखाओं और संबंधित व्यावसाय करेंसपाउंडेंट (बीसी) तथा एटीएम के माध्यम से पैसे वितरण की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये थे।


जिले की गरीब महिलाओं के खाते में अप्रैल माह की राशि रूपए 500/- आ गई है। इस योजना के तहत आगामी माह मई और जून में भी पांच-पांच सौ रूपए की राशि जमा होगी। नारायणपुर जिले में इस योजना के तहत गरीब महिला बैंक खातेदारों की संख्या 28367 है। इस प्रकार अ्रप्रैल माह कि किश्त रूपए 500 के हिसाब से इन गरीब महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,41,83,500/- (एक करोड़ इक्तालीस लाख तिरासी हजार पांच सौ रूपए की राशि) जमा हो गयी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.