Thursday 23 April 2020

भीड़भाड़ से बचें और कार्यालयों में अधिक कर्मियों को ना बुलाएं - केंद्र


केंद्र सरकार के सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वह कार्यालयों में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करें। कार्मिक मंत्रालय के परिपत्र के अनुसार, विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि भीड़भाड़ रोकने के लिए उप-सचिव से नीचे स्तर के एक तिहाई से अधिक कर्मचारियों को कार्यालय नहीं बुलाया जाए। साथ ही आपस में दूरी बनाकर चलने के नियम का अनुपालन हो।


यह कदम तब उठाया गया है जब हाल ही में, उप-सचिव स्तर से नीचे के एक-तिहाई से अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों को कुछ मंत्रालयों और विभागों के कार्यालयों में बुलाया जा रहा है। परिपत्र में कहा गया है कि कार्यालयों में इस तरह की भीड़ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे उपायों को खतरे में डाल सकती है।  मंत्रालय ने कहा कि यह दोहराया जा रहा है कि उप-सचिव स्तर से नीचे के कर्मियों की उपस्थिति संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। केंद्र सरकार में फिलहाल 48.34 लाख कर्मी हैं। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.