Sunday 19 April 2020

श्याम रसोई में बन रहा है रोज हजार पैकेट ताजा भोजन


रायपुर! हर भूखे का सहारा-श्याम प्रभु है हमारा के जयकारे के बीच बना रहे हैं भोजन। श्याम प्रचार सेवा समिति के सदस्य रोज दिनचर्या में शुमार कर लिए हैं कि कैसे 800 से 1000 लोगों के लायक ताजा भोजन तैयार करना है ताकि स्मार्ट सिटी में इंट्री कराने कोई देरी न हो जाए और जहां भोजन पहुंचना हो वहां विलंब न हो। लगभग 200 पेकेट राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में खुद समिति के सदस्य भोजन वितरित करते है।

श्याम प्रचार सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल जैसे लोग इस सेवा कार्य में जुटे हुए हैं उनका कहना है कि यह पहला अनुभव हैं जिसमें इतने लंबे समय तक दुकान व्यापार ही नहीं हर पेशे से जुड़े लोग अपना काम बंद रखे हुए इसलिए कि शासन का नियम है। लेकिन कितना बड़ा पुण्य का काम वे कर रहे हैं कि जिन लोगों को वाकई भोजन चाहिए उनके लिए अपने हाथ से रसोई बना रहे हैं। जल्द ही इस आपदा से मुक्ति मिल जायेगी इसलिए कि श्याम प्रभु हैं सबका सहारा। आज अठाहरवां दिन था जब 800 पैकेट भोजन स्मार्ट सिटी प्रबंधन को सौंपा।   समिति के सदस्य लगभग 200 पेकेट राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में खुद वितरित करते है.समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्री विकास जिंदल, हिमांशु अग्रवाल ने बताया ने कहा कि कोरोना संक्रमण और कम्प्लीट लॉक डाउन की वजह से पिछले लंबे समय से सारे कामकाज बंद हैं। ऐसे में गरीब तबके के लोग जो रोज कमाकर खाते है उनके सामने दो वक्त के रोटी की जटिल समस्या उतपन्न हुई थी। इन्ही लोगों की समस्या के निराकरण के लिए समिति द्वारा कोरोना बचाव अन्न सेवा योजना के माध्यम से श्याम रसोई की व्यवस्था आरम्भ की गई जहां प्रतिदिन गरम भोजन पैकेट जरूरतमंदों में वितरित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.